कपूरथला में करतारपुर रोड पर दो एक्टिवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवती और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल में भर्ती शिवम पुत्र हरजिंदर (निवासी शालीमार बाग) ने बताया कि वह करतारपुर की ओर जा रहा था। दोनों स्कूटी सवार घायल गांव कादुपुर के पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक्टिवा सवार युवती भजोत कौर (निवासी पत्तड कलां) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों एक्टिवा सवार नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें उठाया और सिविल अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. इंद्रप्रीत के अनुसार, दोनों घायलों का उपचार जारी है। इस घटना के संबंध में संबंधित थाना कोतवाली को भी सूचित कर दिया गया है।


