छिंदवाड़ा. बिछुआ थाना अंतर्गत ग्राम सुरंगी से खमरा जाने वाले मार्ग पर पुलिया के नीचे मंगलवार की शाम को बोरे में युवक का शव मिला था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की तथा शिनाख्त करने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सिवनी जिला अंतर्गत आने वाली बादलपार चौकी के अर्जुन (46) पिता रूपलाल मरावी से की है। अर्जुन मरावी जो कि पट प्रतियोगिता खिलाने का कार्य तथा मजदूरी का कार्य करता था तथा 18 दिसंबर को घर से खेत जाने की कहकर निकला था तथा लेकिन दो दिन तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने बादलपार चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि अर्जुन पट प्रतियोगिता खिलाने जाता था तथा कई दिनों तक घर नहीं आता था, जब वह दो दिन तक नहीं आया तो शिकायत की थी। बिछुआ थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है तथा शिनाख्त कर ली गई है। इस मामले का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करेगी।
जंगल के रास्ते शव लाकर फेंकने का शक
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर युवक का शव मिला है वह ग्राम सुरंगी से खमरा मार्ग है जहां से आगे की ओर जमतरा की ओर से पेंच पार्क के एरिया से होते हुए जंगल के रास्ते से सिवनी की सीमा में कुरई व बादलपार पहुंचा जा सकता है। तकरीबन 35 किमी के इस मार्ग में काफी घना जंगल क्षेत्र आता है लेकिन मार्ग चालू होने से पुलिस यह संभावना जता रही है कि युवक की बादलपार क्षेत्र में हत्या करने के बाद बोरे में बंदकर बाइक पर रखकर जंगल के रास्ते बिछुआ क्षेत्र में फेंका गया होगा। पुलिस इस मार्ग पर पडऩे वाले क्षेत्र व सीसीटीवी की जांच में जुट गई है।


