मुंगेली में शुक्रवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मामला लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुदुरताल का है। मृतक की पहचान लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरहा निवासी 45 वर्षीय कोमल बंजारा के रूप में हुई है। शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक लावारिस हालत में मिली। मृतक के हाथ की उंगली में चोट के निशान थे, एक पैर का जूता अलग पड़ा था और कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। जानकारी के अनुसार, कोमल बंजारा 18 दिसंबर की शाम बाबा गुरु घासीदास के तीन दिवसीय लालपुर मेले में शामिल होने के लिए बाइक से घर से निकला था। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की है। पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा- पुलिस पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


