कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र से आज दोपहर करीब सवा 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चंबल नदी की छोटी पुलिया के पास बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा है और नदी में एक संदिग्ध व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही नगर निगम कोटा की अग्निशमन और गोताखोर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। नगर निगम गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही देर की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने चंबल नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बाहर निकाला। प्रारंभिक तलाशी के दौरान मृतक के कपड़ों से एक आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम चंद्र प्रकाश कुमार, उम्र 42 वर्ष, पिता का नाम रमेश, जाति कोली, निवासी नयापुरा, अंकित है। रेस्क्यू टीम ने शव और बरामद दस्तावेजों को नियमानुसार नयापुरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवाया और दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। नयापुरा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। उनके अनुसार मृतक आज सुबह करीब 9 बजे घर से गायब हुआ था। दोपहर 12 बजे के आसपास उसकी मृत अवस्था में चंबल नदी में तैरती हुई बॉडी मिली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


