NH-52 पर मिट्टी में दबा मिला युवक का शव:हत्या की आशंका, डीएसपी और एफएसएल टीम जांच में जुटी

NH-52 पर मिट्टी में दबा मिला युवक का शव:हत्या की आशंका, डीएसपी और एफएसएल टीम जांच में जुटी

चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर स्थित सिंगापुर हब के पास रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिट्टी में दबा हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को दबाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील झाझड़िया और रतननगर थानाधिकारी रामनिवास बीडासरा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया, जिसने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि शव करीब दो से तीन दिन पुराना है और मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष अनुमानित है। शव आंशिक रूप से मिट्टी में दबा हुआ था, जिससे दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मृतक का मुंह कपड़े से ढका हुआ था और गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच में युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस अभी मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *