हिसार जिले में हांसी के नजदीकी गांव हाजमपुर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के जलघर में एक महिला का शव पानी में तैरता हुआ मिला। मृतका की पहचान 29 वर्षीय आरती के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की रहने वाली थी। आरती पिछले करीब तीन महीनों से हाजमपुर क्षेत्र में रहकर पाइप लाइन दबाने में मजदूरी का काम कर रही थी। जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर से आरती लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हांसी सदर थाना में पहले ही दर्ज करवाई गई थी। रविवार को किसी लेबर के व्यक्ति ने जलघर में शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी उप निरीक्षक समर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। रात में बिस्तर पर नहीं मिली आरती के पति दिलीप ने बताया कि उनकी शादी करीब 8 वर्ष पहले हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। जिनमें एक की उम्र 5 वर्ष और दूसरे की 4 वर्ष है। दिलीप के अनुसार 16 दिसंबर की रात परिवार ने साथ खाना खाया और सो गए। रात करीब तीन बजे जब वह उठे तो देखा कि आरती अपने बिस्तर पर नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है, जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।


