पटवाई थाना क्षेत्र के हरियाल गाँव में शनिवार सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान संगीता शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी डेढ़ साल पहले हरियाल गाँव निवासी प्रकाश चंद्र से हुई थी। उनका एक पांच माह का शिशु भी है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कुछ समय से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को लेकर विवाद चल रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इसी विवाद के चलते संगीता शर्मा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके (जोरा गाँव) वाले तुरंत हरियाल गाँव पहुंचे। उन्होंने ससुराल पक्ष पर संगीता की हत्या करने और शव को फंदे से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। मायके वालों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। सूचना मिलते ही पटवाई पुलिस मौके पर पहुंची और संगीता शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया। पटवाई थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतका के चाचा राकेश शर्मा ने ससुराल वालों पर दहेज, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि संगीता के माता-पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका भाई विकलांग है, जिसके चलते उन्होंने ही संगीता की शादी दो साल पहले करवाई थी।


