लखनऊ के गुडंबा इलाके में मंगलवार रात घर से निकले दिव्यांग ई-रिक्शा चालक का शव बुधवार सुबह आग के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की जांच कराई। परिजनों ने पास में ही रहने वाली महिला मित्र के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कपासी गांव निवासी मनोज रावत (25) पुत्र ठाकुर रावत एक पैर से दिव्यांग था और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च चलाता था। परिजनों के मुताबिक, मंगलवार रात वह खाना खाने के बाद मां निर्मला से थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार ने फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। बुधवार सुबह घर से कुछ दूरी पर आग के पेड़ से मनोज का शव लटकता देख ग्रामीणों ने परिवार को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। मृतक के भाई सुजीत रावत ने आरोप लगाया कि पास में रहने वाली एक महिला के पति से मनोज का विवाद चल रहा था, उसी ने उसकी हत्या कर शव को लटकाया है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


