बहराइच में एक किशोरी की हत्या के आरोपी का शव सोमवार को पेड़ से लटका मिला। किशोरी का शव रविवार शाम एक बाग में मिला था। आरोपी के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीसरे व्यक्ति पर संदेह जताया है। कोतवाली मुर्तिहा के मझरा ग्राम निवासी निशा नामक किशोरी का शव रविवार शाम एक बाग में मिला था। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान थे। मृतका के परिजनों ने इलाके के रमेश नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। सोमवार को किशोरी की हत्या के आरोपी रमेश निवासी सहज राम पुरवा का शव गांव में एक जामुन के पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक रमेश के भाई शिव पूजन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या इलाके के राम गोपाल ने की है। शिव पूजन के अनुसार, राम गोपाल ने पहले निशा की हत्या की और फिर उसके भाई को मारकर शव लटका दिया। थाना प्रभारी राम नरेश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी चल रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


