जालौन कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुरा मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक रोहित पाठक का शव मंगलवार देर रात गोहन थाना क्षेत्र के कुंडऊ गांव के पास नहर में मिला। शव संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ पाया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई आशीष पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोहित मंगलवार शाम करीब 4 बजे अपनी बाइक से कुंडऊ स्थित ससुराल जाने के लिए घर से निकले थे। देर रात तक जब वह ससुराल नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल भी बंद आने लगा, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद रिश्तेदारों और परिचितों के साथ उनकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान कुंडऊ के पास नहर किनारे रोहित की बाइक खड़ी मिली। इससे परिजनों की आशंका और गहरी हो गई। आसपास तलाश करने पर नहर में करीब एक किलोमीटर दूर उनका शव उतराता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। नहर में गिरने से दुर्घटनावश मौत हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और उनके आने-जाने के रास्ते, मोबाइल कॉल डिटेल तथा अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। रोहित पाठक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी और यदि किसी प्रकार की आपराधिक घटना सामने आती है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


