जूही में शादी समारोह से लौटे परिजनों को युवक कमरे में मृत मिला। बेटे का शव देखकर मां चीख पड़ी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम भेजा। परिजनों ने बताया कि शादी के कई साल बाद बच्चे न होने से शराब पीने लगा था। आशंका जताई कि अधिक शराब के सेवन से उसकी जान गई है। परमपुरवा के रानी कुंवर मंदिर के पास रहने वाला 45 वर्षीय रामचंद्र प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में मां नीलम देवी, पत्नी शशि देवी और एक छोटा भाई जयचंद्र हैं। भाई ने बताया कि छह-सात साल पहले रामचंद्र की शादी हुई थी। शादी के कई साल बाद बच्चे न होने का उसे दुख था। इलाज से भी लाभ नहीं हुआ। तनाव में वह शराब पीने लगा था। दो दिन पहले रविवार को वह लोग रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे, घर पर अकेला रामचंद्र ही था। सोमवार रात परिजनों संग लौटे तो उसे कमरे में मृत पाया। पड़ोसियों ने भी बताया कि सोमवार दिनभर उसे किसी ने नहीं देखा। घरवालों ने आशंका जताई कि उसकी रविवार रात को ही मौत हो गई थी। पांच माह पहले पिता रमेश और फिर रामचंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।


