अमरोहा शहर के मोहल्ला कुरैशी में वासुदेव मार्ग पर एक बंद पड़े स्कूल के खंडहर में गुरुवार दोपहर एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात के गले में दुपट्टा कसा हुआ था और शरीर पर जख्म तथा खून के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों ने शव को नोचा है। पुलिस के अनुसार, नवजात का गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को खंडहर में फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना वासुदेव रोड पर स्थित एक जर्जर भवन में हुई, जहां पहले प्राथमिक विद्यालय संचालित होता था। बच्चों ने खेलते समय कूड़े के ढेर पर कपड़े में लिपटा यह शव देखा था। पुलिस अब सड़क से सटे घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि नवजात को फेंकने वालों का सुराग मिल सके। घटना के 20 घंटे बाद भी फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक संदिग्ध की पहचान हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है। उधर स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि किसी बिन ब्याही युवती ने बदनामी के डर से बच्चे को जन्म देने के बाद यहां फेंक दिया होगा। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।


