बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक नवजात शिशु का शव झाड़ियों में मिला। यह घटना बभनान-हरैया मार्ग पर स्थित पूरे पैकोलिया गांव में सामने आई। शव गुरुदेव पैलेस मैरेज हाल के पास खेत से सटी झाड़ियों में पाया गया। इस सूचना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पैकोलिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा जा रहा है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


