नई दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू हुईं। ओमान में पहली बार पॉलिमर बैंक नोट जारी किया। केंद्र सरकार ने तीन नई एयरलाइन्स को मंजूरी दी। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. नई दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर नई दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की गई। 2. केंद्र सरकार ने 3 नई एयरलाइन्स को मंजूरी दी केंद्र सरकार ने एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ाने और बड़ी एयरलाइनों पर निर्भरता कम करने के लिए 3 नई एयरलाइंस शुरू की। तीनों के नाम- शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस हैं। सरकार ने इन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC जारी किया। 3. SEBI ने राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को मंजूरी दी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (RIIT) को इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) के रूप में मंजूरी दी।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4 . ओमान पहली बार पॉलीमर बैंक नोट जारी किया ओमान ने अपने नेशनल सिंबल के साथ आधुनिक सुरक्षा विशेषताओं से युक्त पहली बार एक रियाल का पॉलीमर नोट पेश किया है। 5. अमेरिका में भारत का वाणिज्य दूतावास केंद्र शुरू हुआ अमेरिका के लॉस एंजिलिस में नया इंडियन कॉन्सुलर एप्लिकेशन सेंटर शुरू हुआ है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) ये खबर भी पढ़ें…… करेंट अफेयर्स 25 दिसंबर: पीएम मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे; अल्फाबेट ने इंटरसेक्ट के साथ डील की, आकाश-NG मिसाइल का सफल ट्रायल पीएम मोदी आज यूपी में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। आकाश-NG मिसाइल सिस्टम का सफल ट्रायल। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं। पूरी खबर पढ़ें….
करेंट अफेयर्स 26 दिसंबर:केंद्र सरकार की 3 नई एयरलाइन्स को मंजूरी; ओमान ने पहला पॉलिमर बैंक नोट जारी किया, 100 नई अटल कैंटीन शुरू हुईं


