स्पोर्ट्स रिपोर्टर | भिलाई छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की पुरुष वालीबॉल टीम अखिल भारतीय पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन वालीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने आज बिहार रवाना हुई। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि, मुजफ्फरपुर (बिहार) में 10 से 14 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होगी। इसमें तकनीकी विवि का पहला मुकाबला वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से होगा। प्रभारी खेल निदेशक किशोर भारद्वाज ने बताया कि रवाना होने के पहले टीम के सदस्यों को बीआईटी में शिविर लगाकर 10 दिन प्रशिक्षण दिया गया। रवाना होने के पहले टीम के सदस्यों ने कुलसचिव डॉ. अमित सिंह राजपूत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रोहित कुमार मिरी तथा बीआईटी दुर्ग प्रशिक्षण कैंप प्रभारी, वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव, खेल सहायक सियाराम साहू से मुलाकात की। उन्होंने ट्रैक शूट के साथ स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई। टीम के कोच पुरुषोत्तम रात्रे और कोच रमेश दलाई हैं। टीम में सुमित राव, केतन पांडेय, अंशुमान प्रधान, यश सिंह, राज देवांगन, दक्ष कुमार, नितिन आनंद, गौरव नायक आदि मौजूद थे।


