कोर्ट ने हटवाया कब्जा, रातों-रात फिर खड़ा हुआ निर्माण:चोरहटा में प्रशासन की दोबारा कार्रवाई, पुलिस टीम रही मौजूद

कोर्ट ने हटवाया कब्जा, रातों-रात फिर खड़ा हुआ निर्माण:चोरहटा में प्रशासन की दोबारा कार्रवाई, पुलिस टीम रही मौजूद

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश के बावजूद निजी जमीन पर जबरन कब्जे का मामला गरमा गया है। आदेश की अवहेलना सामने आने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्यवाही शुक्रवार शाम की गई है। मामला मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने स्थित शशांक शेखर की निजी जमीन से जुड़ा है। आरोप है कि धर्मेंद्र त्रिपाठी द्वारा दबाव और दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा किया गया और वहां अवैध रूप से निर्माण कराया गया। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में न्यायालय में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद न्यायालय ने संबंधित भूमि से अतिक्रमण हटाने का स्पष्ट आदेश जारी किया था। आदेश के पालन में प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की गई, लेकिन आरोप है कि आदेश के बावजूद रात के अंधेरे में दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया गया और निर्माण फिर से खड़ा कर दिया गया। आदेश न मानने पर प्रशासन सख्त
न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। तहसीलदार, चोरहटा थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के अनुसार अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन पर मकान का निर्माण किया गया था। कार्रवाई के दौरान मौके से चोरी की विद्युत तारें भी बरामद की गई हैं। तारों की चोरी और अवैध निर्माण के बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई जारी है। न्यायालय के आदेश के बाद भी दोबारा कब्जे की घटना ने प्रशासनिक सख्ती और कानून के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके में चर्चा बनी हुई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *