झालावाड़ में उर्वरक प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित:कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा, किसानों की शिकायतें होंगी दूर

झालावाड़ में उर्वरक प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित:कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा, किसानों की शिकायतें होंगी दूर

झालावाड़ में उर्वरक प्रबंधन और कालाबाजारी रोकने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस वर्ष अच्छे मानसून और रबी फसलों की बुवाई बढ़ने के कारण उर्वरकों की मांग में वृद्धि हुई है। यह कंट्रोल रूम अनुदानित यूरिया के गैर-कृषि उपयोग, पड़ोसी राज्यों में उर्वरकों की तस्करी, यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी, अवैध बिक्री और अन्य सामानों की टैगिंग जैसी समस्याओं पर अंकुश लगाएगा। इसका उद्देश्य उर्वरकों की निराकरण, रोकथाम, निगरानी और उचित प्रबंधन सुनिश्चित करना है। संयुक्त निदेशक कैलाशचंद मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम किसानों से प्राप्त शिकायतों और सुझावों को दैनिक रूप से रजिस्टर में दर्ज करेगा। इसमें क्षेत्रीय उर्वरक मांग, कालाबाजारी या अनधिकृत बिक्री से संबंधित शिकायतें शामिल होंगी। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण भी अंकित किया जाएगा। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण न करें और आवश्यकतानुसार ही खरीदें। विभाग ने बताया कि जिले में विभिन्न कंपनियों की उर्वरक रैक लगातार आ रही हैं। किसानों को उर्वरक खरीदने के लिए जमाबंदी और आधार कार्ड की प्रति साथ लानी होगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान कार्यालय के फोन नंबर 07432-232345, 232343 अथवा मोबाइल नंबर 9694620685, 9929044344, 7976499939 पर संपर्क कर सकते हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *