दिल्ली आतंकी घटना पर मंत्री कपिल देव का विवादित बयान:मुजफ्फरनगर में बोले- दीनी तालीम के नाम पर आतंकी बनाने वाले मदरसों की हो जांच

राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से इसके तार जुड़े होने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर के कई मदरसों में छापेमारी की, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। इस घटनाक्रम पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए मदरसों की गहन जांच की मांग की है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिल्ली की आतंकी घटना को देश की एकता और शांति पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी साजिशें शिक्षा के नाम पर चल रही हैं। मंत्री अग्रवाल ने जोर देकर कहा, “जो लोग दीनी तालीम के नाम पर बच्चों का माइंड वॉश कर उन्हें आतंकी बना रहे हैं, उनके असली चेहरे अब बेनकाब होने चाहिए।” राज्य मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के सभी मदरसों की गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कहीं भी आतंकवाद या कट्टरता फैलाने जैसी गतिविधियां न चल रही हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रविरोधी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। कपिल देव अग्रवाल ने राष्ट्र प्रेम के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों, विशेषकर युवाओं को, शिक्षा संस्थानों और मदरसों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने का काम करना चाहिए। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि कुछ लोग शिक्षा के नाम पर नौजवानों को बहका कर आतंक की राह पर धकेल रहे हैं। अग्रवाल ने देशवासियों से अपील की कि वे एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ देश और प्रदेश दोनों स्तरों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इस प्रकार, दिल्ली की आतंकी घटना ने जहां देशभर को झकझोर दिया है, वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी मदरसों की जांच की मांग तेज हो गई है। राज्य सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *