भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाले ठेकेदार ने गुरुवार की रात घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। ऑनलाइन गेम में 30 लाख रुपए हारने के बाद उसने यह कदम उठाया है। सुसाइड नोट में उसने इस बात का जिक्र किया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई अजीम शेर खान के मुताबिक शारदा नगर निवासी शिवान गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता (32) सिविल कॉन्ट्रैक्टर था। घर की तलाशी में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि ऑनलाइन गेम एवीएटर में करीब 30 लाख रुपए गंवा दिए हैं। यह रकम उसने लोगों से उधार ली थी। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी।


