जयपुर | सांगानेर इलाके में हाउसिंग बोर्ड की अवाप्तशुदा जमीन पर बसी अवैध कॉलोनियों व अतिक्रमण मामले में खाली भूखंडों का कब्जा नहीं लेने पर प्रार्थी संस्था पब्लिक अगेंस्ट करप्शन ने सीएस सुधांश पंत, शहरी विकास सचिव देवाशीष पुष्टि, जेडीए सचिव निशांत जैन व हाउसिंग बोर्ड आयुक्त डॉ. रश्मि को अवमानना का विधिक नोटिस भेजा है। अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी व टीएन शर्मा की ओर से भेजे नोटिस में कहा है कि 7 दिन में सभी खाली भूखंडों पर कब्जा करें व भूमाफियाओं के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करें। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 20 अगस्त 2025 के अंतरिम आदेश से राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह हाउसिंग बोर्ड की अवाप्तशुदा जमीन से अतिक्रमण हटाकर उन्हें ध्वस्त करे। वहीं उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्होंने अवैध निर्माण मंजूर किए थे।


