संभल कॉलेज में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम:छात्रों को एफएमसीजी उत्पादों के अधिकार बताए गए

संभल कॉलेज में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम:छात्रों को एफएमसीजी उत्पादों के अधिकार बताए गए

संभल के एमजीएम कॉलेज में सोमवार को ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका विषय “नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं में एफ.एम.सी.जी. (Fast-moving consumer goods) उत्पादों के प्रति जागरूकता” था। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी के दौरान सही निर्णय लेने और उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) योगेंद्र सिंह ने उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय एमआरपी, ऑफर की वास्तविकता और पैकेजिंग की स्थिति जांचने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को खुले या क्षतिग्रस्त सामान खरीदने से बचने की चेतावनी दी। डॉ. सिंह ने नकली ब्रांडों से बचने, ऑनलाइन खरीदारी में रेटिंग और रिटर्न पॉलिसी को ध्यान से पढ़ने तथा डिजिटल भुगतान करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि खरीद रिकॉर्ड सुरक्षित रखकर उपभोक्ता कई धोखाधड़ी से बच सकते हैं। मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर आरती त्रिपाठी (एन.के.बी.एम.जी. महाविद्यालय, चंदौसी) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एफ.एम.सी.जी. उत्पाद खरीदते समय गुणवत्ता, कीमत, एक्सपायरी तिथि और वजन की जांच आवश्यक है। उन्होंने विश्वसनीय ब्रांड और प्रमाणित दुकानों से ही सामान खरीदने की सलाह दी। त्रिपाठी ने बिल लेने और शिकायत होने पर उपभोक्ता अधिकारों का प्रयोग करने को समय की आवश्यकता बताया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक सर्वे फॉर्म भी भरा, जिसके माध्यम से उन्होंने उपभोक्ता जागरूकता के प्रति अपनी समझ का प्रदर्शन किया। सर्वे के परिणामों ने छात्रों में बढ़ती जागरूकता का संकेत दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीतू भटनागर ने किया। इस अवसर पर डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ. हुमा फातिमा, डॉ. अर्चना बंसल, डॉ. अनुभा गुप्ता, डॉ. जोहरा जबीं, डॉ. मीनाक्षी गोयनका सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *