कराहल थाने में पदस्थ आरक्षक विजय जादौन बुधवार शाम से लापता हैं। ड्यूटी पर न पहुंचने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरक्षक की बुधवार को थाने में ड्यूटी थी, लेकिन वह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। निर्धारित समय पर उनकी उपस्थिति न होने पर सहकर्मियों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कराहल पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान कराहल टोल के आगे सड़क किनारे आरक्षक विजय जादौन की बुलेट बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। बाइक में चाबी भी लगी हुई थी, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी यासमीन के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। पुलिस ने आरक्षक के दोस्तों, सहकर्मियों और परिचितों से पूछताछ की, ताकि उसके बारे में कोई जानकारी मिल सके। पुलिस ने तत्काल आरक्षक के परिजनों को भी सूचना दी। परिजनों ने भी अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन गुरुवार शाम तक विजय जादौन का कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद कराहल थाना पुलिस ने मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आसपास के जंगल क्षेत्रों, वन विभाग के प्लांटेशन इलाकों, संभावित रास्तों, नहरों और सुनसान स्थानों पर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल आरक्षक विजय जादौन की तलाश लगातार जारी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और आमजन से भी अपील की गई है कि यदि किसी को आरक्षक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वह तत्काल कराहल थाने को सूचित करें।


