बूंदी जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना के स्वरूप में बदलाव के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अरावली पर्वतमाला के बचाव को लेकर भी कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया। बूंदी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महावीर मीणा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व सांसद रामनारायण मीणा और पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा सहित कई प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन पीसीसी के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी का नाम हटाकर इस योजना को पूरी तरह खत्म करना चाहती है। मीणा ने कहा कि मनरेगा गरीब लोगों के लिए रोजगार का साधन है और भाजपा सरकार उनसे यह रोजी-रोटी छीनना चाहती है। मीणा ने अरावली पर्वतमाला के बचाव को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अरावली को अडानी और अंबानी को बेचना चाहती है। उन्होंने अरावली को “जीवन रेखा” बताते हुए इसके पर्यावरणीय महत्व पर जोर दिया। महावीर मीणा ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता और गरीब लोगों के लिए हर मोर्चे पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और अरावली के विरोध को जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत और बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। यह गांधी का नाम हटाने की नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई – विधायक शर्मा बूंदी विधायक हरि मोहन शर्मा ने उद्बोधन में कहा कि यह केवल गांधी का नाम हटाने की नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई है। गांधी परिवार को भाजपा लगातार बदनाम करने काम कर रही है, लेकिन 100 से अधिक देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है और यह मोदी स्वयं वहा जाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश झुकाते है और फिर उनको ही बदनाम या उनकी प्रतिष्ठा गिराने का काम करते हैं। अरावली को लेकर शर्मा ने कहा की जो प्रकृति की देने है अब मोदी सरकार उसको 100-100 मीटर से कम वाली पहाड़ी को अरावली करने के लिए तैयार नहीं है। उन पहाड़ियों का खनन करके देश के व्यवसाय लोगों को बेचकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना है।आज भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों का पैसा ही नहीं बचा है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए विकास कार्यों को भी इन्होंने बदले की भावना से रोक दिया है! लेकिन हमारी सरकार नहीं होने पर भी आज हमारे प्रदेश और देश में राहुल गांधी ने एक नई कांग्रेस पार्टी खड़ी कर दी है और मोदी और शाह की तुलना में राहुल गांधी आज देश के हर एक जनता का चेहरा बन गया है! मनरेगा में नाम ही नहीं यह योजना को ही बंद करना चाहते हैं – सीएल प्रेमी के पाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि यह सरकार योजना में नाम ही नहीं बल्कि योजना को बंद करने का कार्य कर रही है। इस योजना ने देश के अंतिम पट्टी में खड़े हुए लोगों को रोजगार दिया उनको रोजी-रोटी दी। और आज सरकार गरीब लोगों का निवाला छीनने का कार्य करने का काम कर रही है! यह आज हजारों साल पुरानी जो हमारी पर्यावरण संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है उसको काटने का कार्य कर रही है। अरावली पर्वतमाला से मौसम की अनुकूलता बनी रहती है। इनको तो केवल आदानी अंबानी को यह देश सौपना है! विरोध एवं धरना प्रदर्शन के बाद सभी कांग्रेस जन नारे लगाते हुए जिला कलेक्टर स्थित गांधी पार्क में जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया! इस प्रदर्शन को पूर्व सांसद रामनारायण मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


