बैतूल के सारणी में सोमवार को कांग्रेस ने जल आवर्धन योजना के तहत नल कनेक्शन के लिए 4 हजार रुपए की वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन अम्बेडकर चौक से रैली निकालकर शुरू हुआ, जो नगरपालिका कार्यालय पर धरने में बदल गया। कांग्रेस ने इस वसूली को अनुचित बताते हुए तत्काल कम करने की मांग की। कई स्थानों पर नल में टोटी भी नहीं लगी कांग्रेस ने बताया कि 4 हजार रुपए की वसूली में 1700 रुपए मीटर शुल्क, 1000 रुपए धरोहर राशि, 450 रुपए पीतल की टोटी और 200 रुपए आवेदन शुल्क शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर पीतल की टोटी लगाई ही नहीं गई है। ज्ञापन में मीटर शुल्क को अनावश्यक बताया गया। कांग्रेस का कहना है कि नगरपालिका पहले से ही हर घर से प्रतिमाह 150 रुपए जल कर वसूल कर रही है, ऐसे में 1700 रुपए का अतिरिक्त मीटर शुल्क लेना अनुचित है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीपीएल और गरीब परिवार हैं। इन परिवारों से 1000 रुपए की धरोहर राशि वसूलना अन्यायपूर्ण है और उन पर आर्थिक बोझ डालता है। पार्टी ने निर्माण कंपनी और पालिका पर जवाबदेही तय करने की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जल आवर्धन योजना के तहत निर्माण कंपनी द्वारा किसी प्रकार का आवेदन या रसीद नहीं दी जा रही है, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष पिंतिश नागले ने कहा, “जल आवर्धन योजना जनता के हित में है, लेकिन उसके नाम पर नगरपालिका प्रशासन 4 हजार रुपए की अनुचित वसूली रही है, जो जनता के साथ धोखा है।” कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि वसूली की राशि तत्काल कम की जाए, गरीब और बीपीएल परिवारों से कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए और पूरे प्रकरण की जांच की जाए। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यदि प्रशासन ने आठ दिनों के भीतर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को पुनः तेज किया जाएगा। रैली में जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, प्रदेश सचिव समीर खान, नेता प्रतिपक्ष पिंतिश नागले और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद सिंह (विकी) सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।


