राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में जयपुर सहित कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। घेराव कर केंद्र सरकार के विरुद्ध अपनी नाराजगी व्यक्त की जाएगी। ईडी के दुरुपयोग का विरोध
प्रदर्शन केंद्र सरकार की ओर से संवैधानिक संस्थाओं, विशेषकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कथित दुरुपयोग और विपक्षी नेताओं को परेशान करने के विरोध में किया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर ईडी की ओर से लंबी पूछताछ कर परेशान किया गया है। हालांकि, न्यायालयों ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेना भी उचित नहीं समझा है।


