प्रयागराज में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर कांग्रेस विधि विभाग ने नेहरू वीजन फाॅर इंडिपेंडेंट इंडिया विषय पर बैठक आयोजित की। यह बैठक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी हॉल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमन सिंह रहे। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेरंब चतुर्वेदी ने नेहरू जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनकी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के.के. राय ने की और संचालन रणविजय सिंह ने किया। मुख्य अतिथि उज्जवल रमन सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से देश के औद्योगिक और वैज्ञानिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया। कार्यक्रम के समापन पर कांग्रेस विधि विभाग महानगर अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने कहा कि नेहरू जी की प्रथम पंचवर्षीय योजना स्वतंत्र भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास की आधारशिला थी। जिसे आज के समय में पुनः समझने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में अविनाश वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे, रवींद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, मृतुंजय द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, अवधेश राय, सत्येंद्र गुप्ता, राम श्याम शंकर पांडेय, अवधेश श्रीवास्तव, पूनम सिंह, प्रीति मिश्रा, नरेंद्र श्रीवास्तव और आशुतोष विश्वकर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिनमें हाईकोर्ट बार के प्रशासनिक सचिव बारिष्टर सिंह, सचिव पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राय साहब यादव, आत्माराम यादव, आशुतोष त्रिपाठी, अधिवक्ता मंच के संयोजक मोहम्मद सईद और राजवेंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।


