फिरोजाबाद में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अजय की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार को हुई जब दोनों शिकोहाबाद में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करने जा रहे थे। जसराना थाना क्षेत्र के नगला रामा गांव निवासी अजय पुत्र रामसेवक अपने साथी रणवीर सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर स्लेहीनगर थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक कैंटर वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार उसका साथी रणवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक हलवाई का काम करते थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रणवीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक अजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक अजय अविवाहित था और परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। ग्रामीणों के अनुसार, अजय मेहनती और सरल स्वभाव का युवक था। उसकी असामयिक मृत्यु से गांव में शोक का माहौल है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


