रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार 25 नंवबर को आम श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। ऐसे में इस दिन वही, लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे, जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए खासतौर पर आमंत्रित किया गया होगा।
25 नवंबर को राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा विशाल भगवा ‘धर्म ध्वज’ फहराएंगे. इसके लिए आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शिरकत करेंगे. समारोह की अवधि सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 तक चलेगा। इस दौरान दर्शन पूजन की प्रक्रिया बंद रहेगी, जो दोबारा 2 बजे से शुरू की जाएगी. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक 25 नवंबर रामलला का दर्शन आम श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे. इस दिन वही 5 हजार लोग मंदिर परिसर में प्रवेश ले सकेंगे। जिन्हें आमंत्रित किया गया है. आम श्रद्धालुओं को अगले दिन यानी 26 नवंबर से रामलला के दर्शन की अनुमति होगी. क्यूआर कोड से लैस आमंत्रण पत्र
जानकारी के मुताबिक इस समारोह के लिए बुलाए गए मेहमानों को कार्यक्रम की तारीख से एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचना होगा. सुरक्षा कारणों से सुबह 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से ही मंदिर में आम श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक रहेगी। सुबह 10 बजे तक सभी आए हुए मेहमानों को मंदिर में प्रवेश दे दिया जाएगा. मेहमानों को जो आमंत्रण कार्ड मिलेगा वह क्यूआर कोड से लैस होगा. क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही उन्हें राम मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. युद्धस्तर पर जारी है कार्यक्रम की तैयारियां
25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. रामकोट से लेकर हनुमान गढ़ी और परिक्रमा मार्ग तक सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. अगर कोई मेहमान तय समय पर मंदिर परिसर में देरी से पहुंचता है तो उसे एंट्री नहीं मिल सकेगी। अतिथियों को उनके आवास स्थल से मंदिर तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था भी ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी. 11 किलो की होगी ध्वज पर लगने वाली रस्सी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर जो ध्वज फहराएंगे उसकी दांडी 11 फीट की होगी. वहीं, पटका 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा. इसके अलावा ध्वजारोहण के लिए इसपर जो रस्सी लगाई जाएगी वह तकरीबन 11 किलो का होगा. फिलहाल, इस कार्यक्रम के लिए लोगों के पास आमंत्रण पत्र जाना शुरू हो चुका है।


