मंडला में कलेक्टर-एसपी सड़कों पर उतरे:दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की दी समझाइश

मंडला में कलेक्टर-एसपी सड़कों पर उतरे:दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की दी समझाइश

मंडला में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार शाम को जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया। जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा मुख्य बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने की समझाइश दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में कलेक्टर और एसपी ने लोगों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटें जानलेवा साबित होती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर काफी हद तक टाला जा सकता है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जानकारी दी कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जनवरी माह में पूरे जिले में हेलमेट जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को डराकर चालान करना नहीं, बल्कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में, एसपी रजत सकलेचा ने जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वयं हेलमेट पहनने और अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। महाराजपुर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के कई थाना और चौकी क्षेत्रों में 500 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों ने मौके पर ही हेलमेट खरीदे या मंगवाकर पहने, जो इस अभियान के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *