कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को किया सम्मानित:सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम, यातायात पुलिस ने वाहन रैली निकाली

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की पालना को लेकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज सवाई माधोपुर में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से वाहन जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही सड़क जागरूकता अभियान के तहत सभी महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल साहूनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर कानाराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। यातायात नियमों के नियमों के पालन करने के लिए चलाया जा रहा हैं अभियान जिला परिवहन अधिकारी हनुमान मीणा ने बताया कि सर्वप्रथम वाहन रैली जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन मैदान से रवाना हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी। वाहन रैली को ADM सजंय शर्मा ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस लाइन से शुरू हुई वाहन रैली नगर परिषद, कलेक्ट्रेट, टोंक बस स्टैंड सहित बजरिया के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचकर सम्पन्न हुई। वाहन जागरूकता रैली में पुलिस व जिला परिवहन के अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगो ने भाग लिया और बैनर पोस्ट के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की पालना करने का संदेश देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया। जिसके बाद साहू नगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर कानाराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान यहां स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सुरक्षा पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *