सर्द हवाएं और मौसम में जिंगल बेल की धुन:क्रिसमस की तैयारियों से सजा मेरठ ,चर्च और मार्केट में चढ़ा उत्साह

सर्द हवाएं और मौसम में जिंगल बेल की धुन:क्रिसमस की तैयारियों से सजा मेरठ ,चर्च और मार्केट में चढ़ा उत्साह

25 दिसंबर नज़दीक आते ही मेरठ में क्रिसमस का उत्साह बढ़ गया है। शहर के चर्चों, मार्केटों और गलियों में त्योहार की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। सदर बाज़ार, आबू लेन, बेगमपुल और घंटाघर इलाके में दुकानों ने लाल-सफ़ेद सजावट के साथ क्रिसमस का रंग भर दिया है। चर्चों में रंग-बिरंगी लाइटें, स्टार और क्रिसमस ट्री लग चुके हैं। रात होते ही चर्चो पर लगी लाइट जगमगा उठती हैं। दुकानों के बाहर सजे छोटे-बड़े क्रिसमस ट्री और लाइटिंग खरीदारों को आकर्षित कर रहे हैं। सदर बाज़ार में इस समय क्रिसमस का पूरा बाज़ार सज गया है। सांता कैप, फेयरी लाइट्स, सांता क्लॉज़ की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, गिफ्ट पैकिंग, और मेरी क्रिसमस लिखे चश्मे बच्चों में खास लोकप्रिय हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बच्चों के बीच सांता पेंसिल, स्नो स्प्रे, क्रिसमस चॉकलेट गिफ्ट पैक और ट्री हैंगिंग की खूब मांग है। खरीददारों का कहना है कि जैसे-जैसे त्यौहार नज़दीक आ रहा है, बाज़ार की चहल-पहल और भी बढ़ रही है। शाम के समय मार्केट में भीड़ देखने को मिल रही है, खासकर ऑफिस और स्कूल से लौटने के बाद लोग सजावट और गिफ्ट की खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। बच्चों में सांता क्लॉज़ बनने का खास उत्साह है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए लाल कोट, टोपी, बेल्ट और दाढ़ी खरीदते दिखाई दे रहे हैं। वहीं युवाओं में फोटो बूथ डेकोरेशन, ग्लिटरी स्टार्स, और एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स पसंद की जा रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि—“इस बार पिछले साल की तुलना में खरीददार बढ़े हैं। क्रिसमस ट्री और ड्रेस की बिक्री काफी अच्छी है। लोग घर और ऑफिस दोनों के लिए सजावट का सामान खरीद रहे हैं।” बाज़ार की गलियों में लाइटिंग, क्रिसमस कैरॉल्स और गिफ्ट आइटमों से त्योहार जैसा माहौल बन गया है। बच्चों से लेकर बड़े-बुज़ुर्ग तक सभी क्रिसमस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *