गाजियाबाद में रात भर कोल्ड वेव चली जिससे ठिठुरन बढ़ी है, सुबह के वक्त कोहरा नहीं है। लेकिन शीत लहर जैसा मौसम है, सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री पहुंचने का पूर्व अनुमान है। दिन में हल्की धूप खिल सकती है, गाजियाबाद का एक AQI 349 दर्ज किया गया, इससे ज्यादा नोएडा 353 और दिल्ली 364 है। कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन गाजियाबाद में AQI रेड जोन में 317, नोएडा 422 AQI के साथ सबसे अधिक वायु प्रदूषित शहर है। दिल्ली का AQI 387 रहा। दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। आज दिन में शीतलहर जैसा मौसम रहेगा। हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटा से है। गाजियाबाद में कक्षा 5 तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। गाजियाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू है। इसके तहत जिलाधिकारी रविंद्र मांडल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने स्कूलों के संचालन को लेकर सख्त निर्देश हैं। जहां अगले आदेश तक प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। वहीं कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जा रही है। 31 से सरकारी स्कूलों में अवकाश 31 दिसंबर से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इनमें कक्षा एक से 8 वीं तक के स्कूल शामिल है। इन दिनों में और भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। यह अवकाश 15 दिन का रहेगा। जिसके बाद मकर संक्रांति के बाद स्कूल ओपन होंगे। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू Commission for Air Quality Management (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। धीमी हवाओं और स्थिर मौसम की स्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में स्मॉग की मोटी चादर छा गई है। इससे दृश्यता में भारी कमी आई है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ गया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। GRAP-4 लागू होने के साथ ही कई सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में ग्रेप -4 प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। दिल्ली और यूपी में रविवार सुबह शहरों का AQI


