सीएम ने राजधानी जलाशय में पक्षियों को देखा:अफसरों से कहा-जलाशय पहुंचे प्रवासी पक्षियों के भोजन का इंतजाम करें

सीएम ने राजधानी जलाशय में पक्षियों को देखा:अफसरों से कहा-जलाशय पहुंचे प्रवासी पक्षियों के भोजन का इंतजाम करें

ठंड में लेसर व्हिस्लिंग डक, फेरोजीनस डक, कॉरमोरंट, मूरहेन, गडवाल आदि प्रवासी पक्षी राजधानी जलाशय (पटना) पहुंचे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन पक्षियों को देखा। अफसरों से यहां के इंतजाम की जानकारी ली। उन्हें कई निर्देश भी दिए। उन्होंने राजधानी जलाशय क्षेत्र में पाए जाने वाले वनस्पतियों और पक्षियों के बारे में भी अफसरों से जाना। इस जलाशय में लालसर, कुट, पिनटेल, गडवाल, कॉम्ब डक एवं स्थलीय पक्षी में ट्रीपाई, कोयल, धनेश, रौलर आदि हरेक साल ठंड में आते हैं। अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां पक्षियों के अधिक से अधिक जमावड़े के लिए अन्य सुविधाओं के साथ भोजन के रूप में मछली, कीड़े, जलीय पौधे, गीली घास एवं अन्य चीजें उपलब्ध हैं। शहर की घनी आबादी के बीच यह पक्षियों के लिए नैसर्गिक स्थल है। इसके बाद मुख्यमंत्री राजधानी वाटिका पहुंचे। वहां का जायजा लिया। वाटिका में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि व डॉ.चंद्रशेखर सिंह, ओएसडी गोपाल सिंह आदि भी मौजूद थे। ठंड में लेसर व्हिस्लिंग डक, फेरोजीनस डक, कॉरमोरंट, मूरहेन, गडवाल आदि प्रवासी पक्षी राजधानी जलाशय (पटना) पहुंचे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन पक्षियों को देखा। अफसरों से यहां के इंतजाम की जानकारी ली। उन्हें कई निर्देश भी दिए। उन्होंने राजधानी जलाशय क्षेत्र में पाए जाने वाले वनस्पतियों और पक्षियों के बारे में भी अफसरों से जाना। इस जलाशय में लालसर, कुट, पिनटेल, गडवाल, कॉम्ब डक एवं स्थलीय पक्षी में ट्रीपाई, कोयल, धनेश, रौलर आदि हरेक साल ठंड में आते हैं। अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां पक्षियों के अधिक से अधिक जमावड़े के लिए अन्य सुविधाओं के साथ भोजन के रूप में मछली, कीड़े, जलीय पौधे, गीली घास एवं अन्य चीजें उपलब्ध हैं। शहर की घनी आबादी के बीच यह पक्षियों के लिए नैसर्गिक स्थल है। इसके बाद मुख्यमंत्री राजधानी वाटिका पहुंचे। वहां का जायजा लिया। वाटिका में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि व डॉ.चंद्रशेखर सिंह, ओएसडी गोपाल सिंह आदि भी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *