भास्कर न्यूज| जशपुरनगर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाजनक और सुगम परिवहन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना-2025 का विस्तार किया गया है। मंगलवार को जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने दूसरे चरण में तीन नए रूट के लिए हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। दूसरे चरण में दोकड़ा से दुलदुला, कांसाबेल से रनपुर, तेलाईन से फरसाबहार चौक तक बसें चलेंगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण अंचलों के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को सुविधाजनक परिवहन का लाभ प्रदान करना है। यह पहल ग्रामीण अंचलों में बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने और आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा, शिक्षा और दैनिक कामों के लिए मुख्य शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी। पहले चरण में 5 अक्टूबर से चार रूट पर चल रही बस जिले में निर्धारित चार रूट पर ग्रामीण बस योजना के पहले चरण में 5 अक्टूबर से बसें नियमित रूप से चल रही हैं। योजना के तहत दुलदुला से अबिरा, पत्थलगांव से बुलडेगा, कैलाशगुफा से बगीचा और सन्ना से चम्पा रूट पर बस चलंेगी। दूसरे चरण के उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष यशप्रताप सिंह जूदेव, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि इस सेवा से लोगों को आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही सेवा के और विस्तार की बात की।


