गयाजी में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सुल्बट्टा खेल मैदान में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित सभा अचानक रद्द कर दी गई। मंच सज चुके थे, बैरिकेडिंग हो चुकी थी और हम पार्टी के झंडे मैदान में लहरा रहे थे। भीड़ भी जुटने लगी थी, पर जैसे ही सीएम के नहीं आने की खबर फैली, लोगों में मायूसी छा गई। सुनने आए लोग धीरे-धीरे बैरंग लौटने लगे। अपना काम छोड़कर आए लोग निराश होकर लौटे सभा स्थल पर मौजूद किसान सुकन यादव बोले कि खेती-किसानी का काम छोड़कर आए थे, सोचा नीतीश को सुन लेंगे, लेकिन यहां तो सन्नाटा है। वहीं शाहरुख खान ने कहा कि कल से तैयारी थी कि सीएम आ रहे हैं लेकिन यहाँ कोई बताने वाला भी नहीं मिला कि कार्यक्रम क्यों कैंसिल हुआ। मौके पर राजीव रंजन ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी को लेकर लोगों की नाराजगी भी एक वजह मानी जा रही है। वहीं डीएसपी-2 संजीत प्रभात ने कहा कि कार्यक्रम की कोई औपचारिक सूचना नहीं थी, पर पार्टी स्तर पर तैयारी जरूर चल रही थी। सभा स्थगित होने की सूचना मिली है। बुधवार शाम प्रत्याशी पर हमला हुआ था गौरतलब है कि बाराचट्टी से एनडीए के टिकट पर हम पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मांझी चुनाव लड़ रही हैं। वे हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं। बुधवार की शाम प्रचार से लौटते वक्त ज्योति मांझी पर सुल्बट्टा के पास ईंट से हमला हुआ था जिससे वे घायल हो गईं। हालांकि डीएम शशांक शुभंकर के मुताबिक, जांच में कोई गंभीर बात सामने नहीं आई है। सभा रद्द होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा है। पूरा मैदान जहां नारेबाजी और भीड़ की उम्मीद थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। बल्लियां, झंडे और मंच अब उखाड़े जा रहे हैं। लोग कहते हैं—सीएम को सुनने आए थे, पर अब बस इंतजार है कि नीतीश कब आएंगे और क्या कहेंगे। गयाजी में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सुल्बट्टा खेल मैदान में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित सभा अचानक रद्द कर दी गई। मंच सज चुके थे, बैरिकेडिंग हो चुकी थी और हम पार्टी के झंडे मैदान में लहरा रहे थे। भीड़ भी जुटने लगी थी, पर जैसे ही सीएम के नहीं आने की खबर फैली, लोगों में मायूसी छा गई। सुनने आए लोग धीरे-धीरे बैरंग लौटने लगे। अपना काम छोड़कर आए लोग निराश होकर लौटे सभा स्थल पर मौजूद किसान सुकन यादव बोले कि खेती-किसानी का काम छोड़कर आए थे, सोचा नीतीश को सुन लेंगे, लेकिन यहां तो सन्नाटा है। वहीं शाहरुख खान ने कहा कि कल से तैयारी थी कि सीएम आ रहे हैं लेकिन यहाँ कोई बताने वाला भी नहीं मिला कि कार्यक्रम क्यों कैंसिल हुआ। मौके पर राजीव रंजन ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी को लेकर लोगों की नाराजगी भी एक वजह मानी जा रही है। वहीं डीएसपी-2 संजीत प्रभात ने कहा कि कार्यक्रम की कोई औपचारिक सूचना नहीं थी, पर पार्टी स्तर पर तैयारी जरूर चल रही थी। सभा स्थगित होने की सूचना मिली है। बुधवार शाम प्रत्याशी पर हमला हुआ था गौरतलब है कि बाराचट्टी से एनडीए के टिकट पर हम पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मांझी चुनाव लड़ रही हैं। वे हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं। बुधवार की शाम प्रचार से लौटते वक्त ज्योति मांझी पर सुल्बट्टा के पास ईंट से हमला हुआ था जिससे वे घायल हो गईं। हालांकि डीएम शशांक शुभंकर के मुताबिक, जांच में कोई गंभीर बात सामने नहीं आई है। सभा रद्द होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में निराशा है। पूरा मैदान जहां नारेबाजी और भीड़ की उम्मीद थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। बल्लियां, झंडे और मंच अब उखाड़े जा रहे हैं। लोग कहते हैं—सीएम को सुनने आए थे, पर अब बस इंतजार है कि नीतीश कब आएंगे और क्या कहेंगे।


