यमुनानगर शिक्षा विभाग कार्यालय में CM फ्लाइंग की रेड:4 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, 35 में से 21 मेडिकल बिल अधूरे, कर्मचारियों से जवाब-तलब

यमुनानगर शिक्षा विभाग कार्यालय में CM फ्लाइंग की रेड:4 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, 35 में से 21 मेडिकल बिल अधूरे, कर्मचारियों से जवाब-तलब

यमुनानगर के जगाधरी स्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज सोमवार को अंबाला से सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा रेड की गई। टीम के पहुंचते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जबकि उनके उपस्थिति रजिस्टर में कोई स्पष्ट टिप्पणी दर्ज नहीं थी। टीम ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि कार्यालय में कई महत्वपूर्ण शिकायतें और अभ्यर्थन पत्र महीनों से लंबित पड़े हुए हैं। इनमें वे मामले भी शामिल हैं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन लापरवाही के कारण वे फाइलों में ही दबे रह गए। उड़न दस्ता टीम ने इन लंबित शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया है। मेडिकल बिल मिले अधूरे सीएम फ्लाइंग अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सबसे गंभीर मामला मेडिकल बिलों की जांच से सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 35 मेडिकल बिलों में से 21 बिल अधूरे पाए गए। कई बिलों में जरुरी दस्तावेज़ संलग्न नहीं थे, वहीं कुछ बिल ऐसे अस्पतालों के थे जो सरकार के अधिकृत पैनल में शामिल ही नहीं हैं, फिर भी उन्हें पास कराने के लिए कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। यह विभाग में संभावित अनियमितता, लापरवाही और गड़बड़ी का संकेत है। उड़न दस्ता टीम ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी अधूरे और संदिग्ध बिलों की जांच के आदेश दिए हैं। संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। रिकॉर्ड लेकर गए साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने बताया कि निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने निर्देश दिए कि कार्यालय में उपस्थिति प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाए, लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए, और सभी बिल केवल नियमों के अनुसार ही पास किए जाएं। विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना आगामी दिनों में सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सीएम फ्लाइंग अपने साथ कुछ रिकॉर्ड लेकर गए हैं जो अभी जांच में सामने आएगा उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *