CLAT PG टॉपर चारुप्रज्ञा ने बताई प्रिपरेशन स्‍ट्रैटजी:बिना कोचिंग तैयारी की, पुराने पेपर्स से प्रैक्टिस की; पिता मेडिकल शॉप चलाते हैं

CLAT PG टॉपर चारुप्रज्ञा ने बताई प्रिपरेशन स्‍ट्रैटजी:बिना कोचिंग तैयारी की, पुराने पेपर्स से प्रैक्टिस की; पिता मेडिकल शॉप चलाते हैं

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। चारुप्रज्ञा कुशवाहा CLAT PG परीक्षा में ऑल इंडिया 134वीं रैंक हासिल की। वहीं, ओबीसी कैटेगरी में उनकी 10वीं रैंक है। चारुप्रज्ञा कानपुर के बिल्हौर की रहने वाली हैं। वो अभी डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की 5th सेमेस्टर की स्टूडेंट हैं। उनके पिता सत्य प्रकाश कुशवाहा मेडिकल शॉप चलाते हैं। बिना कोचिंग क्रैक किया CLAT चारुप्रज्ञा बताती हैं कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं ली। हालांकि उन्होंने मॉक टेस्ट जरूर जॉइन किया था। मॉक टेस्ट और प्रिवियस ईयर्स के क्वेश्चन पेपर्स के आधार पर ही उन्होंने तैयारी की। वे आगे चलकर अच्छे ग्रेड के साथ अपने सेमेस्टर एग्जाम्स देंगी। इसके बाद, अपने पसंदीदा लॉ कॉलेज, बेंगलुरु के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) या NALSAR यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में एडमिशन लेंगी। CLAT UG में इंदौर की रिद्धि ने पाई AIR 6 इंदौर की रिद्धि अग्रवाल ने CLAT UG में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की है। ऑल इंडिया विमेंस रैंक में भी रिद्धि दूसरे स्थान पर रही हैं। 112 मार्क्स के साथ गिताली गुप्ता ने एग्जाम में टॉप किया। रिद्धि ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ क्लैट की तैयारी की थी। वे मध्यप्रदेश स्टेट की टॉपर बनी हैं। पिता बर्तन की दुकान चलाते हैं बालाघाट में जन्मी रिद्धि की स्कूलिंग वहीं से हुई। उनकी 10वीं तक की पढ़ाई जिले के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल से हुई। उनके पिता राजीव अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और उनकी बर्तन की एक शॉप है। वहीं, मां माधुरी अग्रवाल हाउस वाइफ हैं। बुआ के यहां रहकर पढ़ाई की 10वीं कंप्लीट करने के बाद रिद्धि आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर आ गईं। यहां वे अपने पेरेंट्स से दूर बुआ के घर में रहती हैं। कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की स्टूडेंट हैं इंदौर के कनाडिया गांव में मौजूद स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल में उन्होंने एडमिशन लिया। यहां उन्हें रेगुलर क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं पड़ती है। सीधे एग्जाम देने जाना होता है। वे कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की स्टूडेंट हैं। CLAT की प्रिपरेशन के लिए कोचिंग की रिद्धि ने अप्रैल 2024 में CLAT की प्रिपरेशन कराने वाली एक कोचिंग इंस्टीट्यूट, VIDHIGYA में दाखिला लिया फिर पूरे डेडिकेशन के साथ तैयारी में लग गईं। ———————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *