रोहतक जिले के कलानौर में कार्तिक माह के अवसर पर प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कमेटी द्वारा नगर कीर्तन निकाला गया। यह धार्मिक आयोजन शहर में भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न गुरु गद्दियों से आए संत-महात्माओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने मधुर भजनों और कीर्तन के माध्यम से भगवान भोलेनाथ का गुणगान किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान किए। पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत नगर कीर्तन यात्रा ने पूरे कलानौर शहर का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन यात्रा कार्यक्रम का स्वागत किया। इस दौरान सारा शहर बम बम भोले ,जय श्री शिव शंकर के पवित्र जयघोषों से गुंजित रहा। पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद, नगर कीर्तन पुनः प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, कलानौर पहुंचकर संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और विधिवत आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सोनू गुलाटी, सोमनाथ शर्मा, धीरज बजाज, जय मंगल मिश्रा, प्रतुल आनंद और बंटी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।


