फर्रुखाबाद में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया:चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, बच्चों का बपतिस्मा और मेले का आयोजन

फर्रुखाबाद में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया:चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, बच्चों का बपतिस्मा और मेले का आयोजन

फर्रुखाबाद में क्रिसमस पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के सीएनआई बढ़पुर चर्च, रखा चर्च, ऑल सॉस चर्च और सिटी चर्च सहित विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं और आराधनाएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सीएनआई बढ़पुर चर्च में पादरी मनोज कुमार ने पवित्र बाइबिल के मत्ती 1:18 से वचनों का वाचन किया। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश देते हुए बताया कि उनका आगमन मानवता को पापों से मुक्ति, प्रेम और करुणा का मार्ग दिखाने के लिए हुआ था। पादरी ने “इम्मानुएल” शब्द का अर्थ “परमेश्वर हमारे साथ” बताया, जो आशा, विश्वास और शांति का संदेश देता है। आराधना के दौरान दो बच्चों का बपतिस्मा संस्कार भी संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विशेष मसीही गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में देश और दुनिया में अमन-चैन, सौहार्द और भाईचारे के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई। क्रिसमस पर्व पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा, जिससे सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। क्रिसमस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग फर्रुखाबाद पहुंचे, जिससे शहर में उत्सव का माहौल और बढ़ गया। आराधना के बाद बढ़पुर ग्राउंड में एक पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में चाट, बिरयानी, झूले और बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस जैसे आकर्षण मौजूद थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर डायमंड इंद्रियास, राजीव के लाल, जॉर्डन राज, प्रियंका मैसी, भावना लाल, मनीला मैसी, अरुण लाल, प्रियंका लाल और बबलू पीटर सहित मसीही समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *