चिराग बोले- मुझे भी CM बनने की इच्छा:अभी NDA में नीतीश ही चेहरा; पार्टी के BJP में विलय पर कहा- मैं ये नहीं कर सकता

चिराग बोले- मुझे भी CM बनने की इच्छा:अभी NDA में नीतीश ही चेहरा; पार्टी के BJP में विलय पर कहा- मैं ये नहीं कर सकता

बिहार चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है और सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बिहार का CM बनने की इच्छा जताई है। रिपब्लिक भारत के इंटरव्यू में चिराग ने कहा, ‘मेरे भीतर भी बिहार का CM बनने की इच्छा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मैं ये नहीं कह सकता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि NDA का चेहरा सीएम नीतीश कुमार हैं।’ उन्होंने कहा, मुझे सब कुछ आज नहीं चाहिए। मेरा भरोसा स्थिरता में है। अगली बार मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा विजन है।’ इंटरव्यू में चिराग से सवाल किया गया कि क्या वे अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करेंगे। इसके जवाब में चिराग ने कहा, ‘PM मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं। मैं बीजेपी में विलय नहीं कर सकता। हमारी पार्टी की मौजदूगी देशभर में है तो किसी अन्य पार्टी में विलय क्यों करें।​​​​​​ जितनी भी सीटें आए, सब NDA सरकार बनाने में काम आएगी रामविलास पासवान की तरह किंग मेकर होने के सवाल पर चिराग ने कहा, ‘जब मेरे पिता किंगमेकर थे, तब हमारी पार्टी गठबंधन में नहीं थी। आज हमारी पार्टी NDA में है। हमारी जितनी भी सीट आएगी, वो NDA की सरकार बनाने में काम आएगी।’ इसके साथ ही उन्होंने MY का मतलब बताते हुए कहा, ‘मेरे लिए M मतलब महिलाएं और Y मतलब युवा हैं। मैं इन दोनों को आगे रखकर सोचता हूं। मैं जाति या धर्म नहीं देखता।’ NDA में पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… बिहार चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है और सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बिहार का CM बनने की इच्छा जताई है। रिपब्लिक भारत के इंटरव्यू में चिराग ने कहा, ‘मेरे भीतर भी बिहार का CM बनने की इच्छा है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मैं ये नहीं कह सकता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि NDA का चेहरा सीएम नीतीश कुमार हैं।’ उन्होंने कहा, मुझे सब कुछ आज नहीं चाहिए। मेरा भरोसा स्थिरता में है। अगली बार मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा विजन है।’ इंटरव्यू में चिराग से सवाल किया गया कि क्या वे अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करेंगे। इसके जवाब में चिराग ने कहा, ‘PM मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं। मैं बीजेपी में विलय नहीं कर सकता। हमारी पार्टी की मौजदूगी देशभर में है तो किसी अन्य पार्टी में विलय क्यों करें।​​​​​​ जितनी भी सीटें आए, सब NDA सरकार बनाने में काम आएगी रामविलास पासवान की तरह किंग मेकर होने के सवाल पर चिराग ने कहा, ‘जब मेरे पिता किंगमेकर थे, तब हमारी पार्टी गठबंधन में नहीं थी। आज हमारी पार्टी NDA में है। हमारी जितनी भी सीट आएगी, वो NDA की सरकार बनाने में काम आएगी।’ इसके साथ ही उन्होंने MY का मतलब बताते हुए कहा, ‘मेरे लिए M मतलब महिलाएं और Y मतलब युवा हैं। मैं इन दोनों को आगे रखकर सोचता हूं। मैं जाति या धर्म नहीं देखता।’ NDA में पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *