छिंदवाड़ा में ठिठुरन बढ़ी, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री पर आया:कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में विजिबिलिटी होगी कम

छिंदवाड़ा में ठिठुरन बढ़ी, न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री पर आया:कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में विजिबिलिटी होगी कम

छिंदवाड़ा में शीतलहर का असर तेज हो गया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान गिरकर 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि दिन का पारा 28 डिग्री रहा। शाम ढलते ही सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई। शहर में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड भगाते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक ठंड का यही जोर रहेगा। जिले के पहाड़ी और कोयलांचल वाले इलाकों में बुधवार और गुरुवार को घना कोहरा छाने की संभावना है। सुबह के समय विजिबिलिटी (दृश्यता) कम रहने के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। येलो अलर्ट जारी: शाम होते ही घरों में कैद हो रहे लोग मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आशंका है कि तापमान में अभी और गिरावट आएगी। बढ़ती ठंड का असर बाजार और दिनचर्या पर भी दिख रहा है। शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है और लोग जल्दी घरों में दुबक रहे हैं। विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने और जरूरी होने पर ही सुबह-शाम बाहर निकलने की सलाह दी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *