भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्केटिंग बच्चों ने उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। अटल पथ पर आयोजित इस कार्यक्रम में होनहार स्केटर्स ने स्केटिंग करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अटल जी की दूरदर्शी सोच ने नए भारत की नींव रखी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। सबनानी ने घोषणा की कि क्षेत्र के स्केटर्स बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में ‘विधायक ट्रॉफी’ के नाम से स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी बच्चों को अटल जी की स्मृति में मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


