शाहजहांपुर में मुख्य सचिव अमित कुमार घोष का काफिला कार्यक्रम के अनुसार गलत पहुंच गया। उन्हें जिगनेरा स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जाना था, लेकिन उनका काफिला गलती से बरेली मोड़ स्थित राजकीय मेडिकल कालेज पहुंच गया। बाद में अधिकारियों को गलती का एहसास होने पर काफिले को वापस घुमाकर सही गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मुख्य सचिव अमित कुमार घोष परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव हैं। शाहजहांपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें पहले जिगनेरा स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करना था। फिर समीक्षा बैठक करनी थी। इसके बाद उन्हें बरेली मोड़ स्थित राजकीय मेडिकल कालेज का दौरा करना था। जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी उनके साथ थे। काफिला जिगनेरा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अचानक उनके वाहन को बरेली मोड़ स्थित राजकीय मेडिकल कालेज की ओर मोड़ दिया गया। वहां स्टाफ उनके स्वागत के लिए तैयार था। जिलाधिकारी वाहन से उतर भी गए थे, तभी अधिकारियों को एहसास हुआ कि उन्हें पहले जिगनेरा स्थित मेडिकल कॉलेज जाना है। आनन-फानन में सभी अधिकारी वाहनों में बैठे और काफिला जिगनेरा स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गया। मुख्य सचिव के निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गईं। आमतौर पर वार्डों में मरीजों के साथ रुकने वाले तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया और उन्हें परिसर में इंतजार करने को कहा गया। स्टाफ ने सुबह से ही निरीक्षण के लिए विशेष तैयारियां की थीं, जो सामान्य दिनों में इतनी सक्रिय नहीं रहती हैं। तीमारदार मुख्य सचिव के जाने का इंतजार कर रहे थे ताकि वे अपने मरीजों के पास वापस जा सकें।


