छत्तीसगढ़: डीजल चोरी के आरोप में एक्सकेवेटर मशीन ऑपरेटर को बांधकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: डीजल चोरी के आरोप में एक्सकेवेटर मशीन ऑपरेटर को बांधकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पत्थर की खदान में काम करने वाले एक एक्सकेवेटर मशीन (खुदाई के काम में इस्तेमाल होने वाली मशीन) के ऑपरेटर को सात लोगों ने कथित तौर पर डीजल चोरी के आरोप में अर्ध नग्न करके बांध दिया और बेरहमी से पीटा।

इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अंत:वस्त्र पहने हुए दिख रहा है और उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं और उसे कुछ लोग लात-घूंसे मार रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की यह घटना चार नवंबर को बरियो पुलिस चौकी इलाके के भिलाईखुर्द गांव में हुई और इस सिलसिले में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि इलाके के बघिमा गांव निवासी विनोद सारथी (25) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले तीन साल से भिलाईखुर्द में लालू की पत्थर यूनिट में पोकलेन मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है। वह जब चार नवंबर की सुबह अपने काम पर गया था तब लगभग पूर्वाह्न 11 बजे अन्य क्रशर यूनिट का अकाउंटेंट संजय प्रधान अपने साथियों रविशंकर, जेपी यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल और एक और व्यक्ति के साथ वहां आया और उस पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर उसे गाली देने और पीटने लगा।

सारथी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर उसे अर्ध नग्न कर दिया और एक कमरे के भीतर उसके हाथ-पैर स्कार्फ से बांधकर मुक्कों और लातों से पीटा।
सारथी ने शिकायत में कहा है कि उसके साथी वरुण शर्मा को भी आरोपियों ने नग्न करके पीटा।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *