छठ महापर्व संपन्न, उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य:सुख-समृद्धि की कामना के साथ घाटों पर दिखी आस्था

छठ महापर्व संपन्न, उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य:सुख-समृद्धि की कामना के साथ घाटों पर दिखी आस्था

सिंगरौली में चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। जिले भर के घाटों पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। अलसुबह से ही व्रती महिलाएं और उनके परिजन छठ घाटों पर जुटने लगे थे। सूर्योदय होते ही व्रतियों ने जल में खड़े होकर दूध, जल और विभिन्न फल-सामग्री से अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद, कच्चे दूध का शर्बत पीकर पारण किया गया, जिसके साथ चार दिवसीय व्रत का विधिवत समापन हुआ। इससे पहले, सोमवार शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था। घाटों पर श्री शोभिता (सोप्ता) की पूजा की गई, जिसमें ठेकुआ, गन्ना, मूली, नारियल, सिंघाड़ा, मिठाई और फलों से भरी सुपली अर्पित की गई। भीड़ से बचने के लिए कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही कृत्रिम घाट बनाकर पूजा-अर्चना की। अर्घ्य के दौरान घाटों पर भक्तिमय माहौल रहा। महिलाएं पारंपरिक लोकगीत गाती नजर आईं, जिनमें “उग हो सुरुज देव अर्घ्य के बेर…”, “केलवा के पात पर उगले सूर्यदेव…” और “कांच ही बांस के बहंगिया…” जैसे गीत प्रमुख थे। इन गीतों से पूरा वातावरण श्रद्धा से सराबोर हो गया। छठ पर्व के अवसर पर सिंगरौली-सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मंगलवार तड़के मोरवा क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर पहुंचे। उन्होंने व्रतियों से मुलाकात कर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, भूपेंद्र गर्ग, आलोक यादव और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन अलसुबह से ही सक्रिय रहा। मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह स्वयं घाटों पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दे रहे थे। इन व्यवस्थाओं के बीच जिले में छठ पर्व शांतिपूर्ण और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *