अव्यवस्था:भेरूघाट पर 10 घंटे लगा जाम, रात आठ बजे बाद बलवाड़ा घाट पर भी फंसी गाड़ियां

अव्यवस्था:भेरूघाट पर 10 घंटे लगा जाम, रात आठ बजे बाद बलवाड़ा घाट पर भी फंसी गाड़ियां

खंडवा रोड स्थित भेरूघाट पर शुक्रवार सुबह से जाम लग गया। जाम भेरूबाबा मंदिर से शुरू हुआ और सिमरोल गांव तक पहुंच गया। करीब 10 किमी तक लोग गुत्थम-गुत्था होते रहे। यह हालात सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक चलते रहे। इस दौरान वाहन सिर्फ रेंगते हुए चलते रहे। स्थिति ऐसी बिगड़ चुकी थी कि पुलिस की टीमें भी जाम को खुलवा नहीं पा रही थी। सबसे खराब हालत तो भेरूघाट की रही। यहां वाहनों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन वे भी जाम के आगे बेबस रहे। हालांकि रात आठ बजे भेरूघाट पर लगा जाम खुल गया, लेकिन बलवाड़ा घाट पर लग गया। जाम की एक वजह निर्माण कार्य के कारण एक ही लेन में दोनों तरफ के वाहनों का आमने-सामने आ जाना रहा। भास्कर एक्सपर्ट – अविनाश मालवीय, इंजीनियर पुरानी सड़क पर इतने गड्डे कि बिगड़ी हालत
एनएचएआई और मेघा कंपनी ने 6 लेन बनाना शुरू तो कर दिया है, लेकिन पुरानी सड़क को नजरअंदाज कर दिया। जबकि उन्हें पहले वह पुरानी सड़कें भी सुधारना थी, जिस पर अभी ट्रैफिक चल रहा है। इस रोड पर काफी गड्‌ढे हैं। इस वजह से भी वाहनों की गति और लेन बिगड़ी है। अभी भी वक्त है, यदि ये सड़क नहीं सुधरी तो बड़े जाम लगने में देरी नहीं लगेगी। 2 घंटे का सफर 6 घंटे में हुआ इंदौर से बड़वाह जाने के लिए कार से निकले विजेद्र सिंह ने बताया कि सुबह का समय देख सोचा था कि जल्दी लौट आऊंगा, लेकिन बड़वाह पहुंचने में जहां 2 घंटे लगना थे वहां 6 घंटे लग गए। आने में तो मैंने मंडलेश्वर से सेंधवा बायपास होते हुए राऊ बायपास आने वाला रास्ता चुना। सुबह इंदौर की तरफ से ढेरों कारें आने लगी। अचानक भीड़ बढ़ने लगी और एका-एक घाट के नीचे से जाम लगना शुरू हो गया। अधिकांश कार वाले बड़े दिनों कि छुटि्टयां मिलने पर परिवार को लेकर ओंकारेश्वर-खंडवा रूट पर निकले थे। इतनी ज्यादा गाड़ियां हो गई कि जाम बढ़ने लगा। इंदौर-खंडवा रोड के अलावा तलाईनाका-महू रोड भी जाम होने लग गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *