पर्यटन सीजन में सफर की चुनौती:हवाई किराया दोगुना, ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों में भी टिकट महंगा

पर्यटन सीजन में सफर की चुनौती:हवाई किराया दोगुना, ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों में भी टिकट महंगा

उत्सवों के बीच 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक हवाई किराया 100 प्रतिशत तक महंगा हो गया है। उदयपुर-जयपुर के बीच सामान्य दिनों में किराया 5 से 8 हजार रुपए तक था, जो न्यू ईयर के इन 9 दिनों में 8500 से 16 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। उदयपुर-दिल्ली का किराया 5500 से 8 हजार से बढ़कर 8 से 14 हजार रुपए, उदयपुर-मुंबई का किराया 5500 से 8 हजार रुपए तक रहता है, जो 8500 से 17 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह उदयपुर-बेंगलुरु का किराया 10 से 14 हजार था, जो अब 13 से 17 हजार रुपए, उदयपुर-हैदराबाद का किराया 10 से 14 हजार था, जो अब 13 से 17 हजार रुपए पर जा पहुंचा है। उदयपुर-इंदौर का 3 से 4 हजार था, जो अब 4 हजार 500 से 7 हजार 500 रुपए तक महंगा हो गया है। टूरिस्ट सीजन के बीच विमानों-ट्रेनों के साथ बसों में भी यात्रीभार का दबाव देखा जा रहा है। बस ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों के अनुसार अहमदाबाद से उदयपुर के बीच रोज 150 बसें चलती हैं। ये सभी अभी फुल चल रही हैं। इनमें एसी स्लीपर का किराया 1200 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए तक हो गया है। सीटर बसों में वीकेंड और सीटें ज्यादा बुक होने से 10 से 15% किराया बढ़ रहा है। 5 जनवरी तक इस रूट पर किराये में इसी तरह की तेजी रहेगी, क्योंकि गुजरात के ज्यादातर लोग न्यू ईयर मनाने राजस्थान ही आते हैं। दूसरी ओर, रोडवेज में भी एडवांस में टिकट बुक हो रहे हैं। जयपुर से उदयपुर के लिए हर रोज तीन वोल्वो बसें उपलब्ध हैं। इनमें 30% टिकट ऑनलाइन बुक हो गए हैं। अगले 5 दिन तक यही स्थिति रहेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *