टोंक में पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए 406 गाड़ियों के चालान काटे है। इनमें सबसे ज्यादा कार्रवाई गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 223 ड्राइवरों पर की गई है। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, बिना रिफलेक्टर के वाहन चलाने वाले, बिना नम्बरी वाहन चलाने वाले आदि नियम विरुद्ध ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक
दरअसल पुलिस, प्रशिक्षण एवं यातायात जयपुर के महानिदेशक के आदेशानुसार गम्भीर दुर्घटनाओं को रोकने के लिये दिये गये निर्देशों की पालना में टोंक पुलिस भी 4 नवंबर से सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है। इसमें जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9, तेज गति से वाहन चलाने वाले 98, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 223, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 5, बिना रिफलेक्टर के वाहन चलाने वाले 41, बिना नम्बरी वाहन चलाने वाले 30 आदि यातायात के नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की। साथ ही 1084 वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। 38 ड्राइवरों की आंखों की जांच की
उधर परिवहन विभाग द्वारा 36 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा टीम गठित कर सोनवा टोल प्लाजा व गुंसी नाके पर 38 वाहन ड्राइवरों की आंखों की जांच की गई। साथ ही 12 ट्रक, बस वाहन चालकों के चश्में वितरित किये गये। नगरपरिषद टोंक द्वारा भी अतिक्रमण हटाने, बेसहारा गायों को गौशाला छोड़ने व जनजागरूकता के लिए निर्देशित किया जा रहा है।


