हरियाणा-बिहार के टूरिस्ट व्हीकल का 7 हजार का चालान:अटल टनल रोहतांग में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी; सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी

हरियाणा-बिहार के टूरिस्ट व्हीकल का 7 हजार का चालान:अटल टनल रोहतांग में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी; सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी

हिमाचल प्रदेश की अटल टनल रोहतांग में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना टूरिस्ट को भारी पड़ा है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दो वाहनों के सात हजार रुपए के चालान काटे है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में दो गाड़ियां अटल टनल के अंदर यातायात नियमों का उल्लंघन करती हुई दिखाई दी। इनमें से एक गाड़ी BR नंबर 32 जीबी 7697 तेज गति से दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर गलत लेन में जाती है। दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर HR-51-CM-9223 में एक व्यक्ति गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर नियमों का उल्लंघन कर रहा है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 और 184 के तहत दोनों गाड़ी का पुलिस ने 3500-3500 रुपए का चालान काटा है। सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी न करें: DSP केडी शर्मा ने बताया कि मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों और लोकल लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। तेज रफ्तार और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाजी जान पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि पहाड़ों पर अक्सर पत्थर व लैंडस्लाइड से हादसे होने का अंदेशा रहता है। अटल टनल में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश DSP केडी शर्मा ने बताया- अटल टनल के अंदर निरंतर गश्त करने के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। टनल के भीतर तेज रफ्तार दूसरे वाहन चालकों की जान पर भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा- अटल टनल रोहतांग में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरटेकिंग और तय गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *