भदोही पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 86 वाहनों का चालान किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अभियान के दौरान कुल 86 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें 78 दोपहिया और 8 चारपहिया वाहन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यातायात पुलिस द्वारा 23 अक्टूबर 2025 को यह अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, तथा सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


